International

पाकिस्तान ने सलाहुद्दीन का बचाव किया

पाकिस्तान ने सलाहुद्दीन का बचाव किया, सैयद सलाहुद्दीन वैश्विक आतंकवादी घोषित, नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात, मोहम्मद यूसुफ शाह विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादीsyed salahuddin

इस्लामाबाद| पाकिस्तान ने मंगलवार को अमेरिका द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने को ‘पूरी तरह अनुचित’ बताया और कहा कि वह अपना ‘राजनीतिक, कूटनीतिक व नैतिक समर्थन कश्मीरी लोगों के लिए’ जारी रखेगा।

पाकिस्तान ने सलाहुद्दीन का बचाव किया, सैयद सलाहुद्दीन वैश्विक आतंकवादी घोषित, नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात, मोहम्मद यूसुफ शाह विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी
syed salahuddin

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में कश्मीरियों का संघर्ष जायज है। आत्मनिर्णय के कश्मीरी लोगों के अधिकार का समर्थन करने वालों को आतंकवादी घोषित करना पूरी तरह अनुचित है।

मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान स्थित सलाहुद्दीन के नाम का कोई जिक्र नहीं किया, जिसे वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात से पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किया। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने की अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता दिखाई है।

प्रवक्ता ने जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादियों का जोरदार समर्थन किया। यहां अब तक 1989 से हजारों लोग मारे जा चुके हैं। भारत का कहना है कि अलगाववादियों को हथियार, रकम व प्रशिक्षण पाकिस्तान देता है, लेकिन पाकिस्तान इन आरोपों से इनकार करता है।

उन्होंने कहा, “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार जम्मू एवं कश्मीर विवाद में कश्मीरी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के संघर्ष व शांतिपूर्ण समाधान के लिए पाकिस्तान अपना राजनीतिक, कूटनीतिक व नैतिक समर्थन जारी रखेगा।”

=>
=>
loading...