Entertainment

तमिल में ‘साला खडूस’ बनाना मेरा विचार था : माधवन

madhavan-latest-stills-1dd5d63fमुंबई | अभिनेता आर. माधवन ने कहा है कि बॉलीवुड फिल्म ‘साला खडूस’ तमिल में बनाने का विचार मेरा था। माधवन ने आईएएनएस से कहा, “तमिल में फिल्म बनाने का विचार मेरा था। राजकुमार हिरानी ने मुझसे कहा, चलो इस फिल्म को एक और भाषा में बनाते हैं। मुझे लगता है कि फिल्म में काफी क्षमता है और यह दक्षिण में भी कारगर होगी।”

इसके बाद टीम ने दोनों भाषाओं में एक साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की। राजकुमार हिरानी फिल्म्स, यूटीवी मोशन पिक्च र्स और ट्राइकलर फिल्म्स मिलकर ‘साला खडूस’ का निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म माधवन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। माधवन ने बताया कि फिल्म की कहानी मुक्केबाजी की तरफ मुड़ जाती है। उन्होंने कहा, “अगर आकंड़ों को देखें तो सभी खेल पर आधारित फिल्मों ने अच्छा काम किया है, लेकिन ‘साला खडूस’ सिर्फ खेल पर आधारित ही नहीं, बल्कि रिश्तों पर आधारित है।”

=>
=>
loading...