Entertainment

निखिल द्विवेदी पिता बने

Nikhil-Dwivedi-HD-pics-12352मुंबई | ‘माई नेम इज एन्थोनी गोन्जाल्वेज’ और ‘हेट स्टोरी’ जैसी फिल्मों से फिल्म जगत में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता निखिल द्विवेदी पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी गौरी ने बेटे को जन्म दिया है। एक सूत्र के अनुसार, “गौरी ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में शुक्रवार पूर्वाह्न् 11.25 बजे बेटे को जन्म दिया।” दोनों मार्च 2011 में शादी के बंधन में बंधे। निखिल (36) को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘तमंचे’ में ऋचा चड्ढ़ा के साथ देखा गया था।

=>
=>
loading...