InternationalTop News

उत्तर कोरिया ने सैन्य खतरे का दवाब बढ़ा रहे अमेरिका की आलोचना की

प्योंगयांग, उत्तर कोरिया, अमेरिका, लड़ाकू विमानों

प्योंगयांग| उत्तर कोरिया ने गुरुवार को प्योंगयांग पर सैन्य खतरे का दबाव बढ़ा रहे अमेरिका की अलोचना की। बताया जा रहा है कि अमेरिका और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने खुले तौर पर कहा कि वह उत्तर कोरिया पर एक सशस्त्र हमला करने के इरादे की स्पष्ट अभिव्यक्ति के रूप में कोरियाई प्रायद्वीप के आसपास अपनी नवीनतम रणनीतिक संपत्ति पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

खबरों के मुताबिक अमेरिका द्वारा बनाए जा रहे सैन्य खतरों में दो बी-1 बी रणनीतिक लड़ाकू विमानों को कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर 10 घंटे की हवाई बमबारी अभ्यास के लिए भेजना, उत्तरी कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल के अवरोधन का अनुकरण करने के लिए युद्धाभ्यास और दक्षिण कोरिया में थाड प्रणाली की तैनाती शामिल है।

प्रवक्ता ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका अभी भी सोचता है कि उसका सैन्य दिखावा कारगर होगा। उन्होंने कहा, “28 जुलाई को इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लांच का तात्पर्य अमेरिका के लिए एक कड़ी चेतावनी थी।”

 

 

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal