Entertainment

विभिन्न विधाओं, मंचों के साथ प्रयोग करने को लेकर खुश हूं : राणा दग्गुबाती

मुंबई, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता राणा दग्गुबाती का कहना है कि वह विभिन्न विधाओं और विभिन्न मंचों पर काम करके बेहद खुश हैं। अभिनेता रोमांच से भरपूर आगामी डिजिटल सीरीज ‘सोशल’ में जल्द ही नजर आने जा रहे हैं। डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म वियू ने शुक्रवार को इस सीरीज का पोस्टर जारी किया, जिसमें राणा यह सवाल उठा रहे हैं कि सोशल मीडिया वरदान है या अभिशाप है।

राणा इस द्विभाषी काल्पनिक थ्रिलर को पेश भी कर रहे हैं, जो तमिल और हिंदी भाषा में फिल्माई जा रही है।

इस बारे में राणा ने कहा, यह मेरा पहला डिजिटल फिक्शन है और मुझे लग रहा है कि ‘सोशल’ के जरिए हम अपने दर्शकों को कुछ रोमांचक और प्रासंगिक पेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, यह एक ऐसी कहानी है जो डिजिटल प्लेटफॉर्म के दर्शकों को जोड़ेगी। एक अभिनेता के रूप में मुझे विभिन्न विधाओं और मंचों के साथ प्रयोग करने को लेकर खुशी है। आज के दौर में सोशल मीडिया हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस शो के जरिए हम यह दिखा रहे हैं कि हमें डिजिटल दुनिया की वास्तविकताओं और हमारे कामों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।

शो की पृष्ठभूमि हैदराबाद पर आधारित है। 13 एपिसोड वाली यह सीरीज चार ऐसे लोगों की कहानी है जो एक लापता लड़की से जुड़े रहस्य को हल करने के लिए साथ आते हैं।

शशि सुदीगला निर्देशित इस शो की विषयवस्तु सोशल मीडिया पर आधारित है, जो लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करेगा।

यह शो आठ सितंबर को लांच होगा। अभिनेता नवीन कस्तूरिया भी इसमें भूमिका निभा रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिया बनर्जी शो में उभरती अदाकारा के किरदार में नजर आएंगी। इस श्रृंखला में आराधना उप्पल, अब्दुल रज्जाक, मोइन खान और प्रीति असरानी जैसे कलाकार भी हैं।

इस शो से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आगाज कर रही प्रिया का मानना है कि यह प्लेटफॉर्म अपनी कहानी की वजह से लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ता है।

=>
=>
loading...