Entertainment

मनोज बाजपेयी ने ‘भोंसले’ की स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू की

मुंबई, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म ‘भोंसले’ की स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू कर दी है। मनोज का कहना है कि वह और उनके निर्देशक देवाशीष मखीजा इस फिल्म को बनाने के लिए पिछले साढ़े तीन साल से विचार कर रहे हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘भोंसले’ पढ़नी शुरू कर दी है। मेरे निर्देशिक देवाशीष मखीजा। यह फिल्म हम साढ़े तीन साल पहले बनाना चाहते थे। मूवीज ऑफिशियल (प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन हाउस), अभय मूवीज उत्साहित।

मनोज फिल्मकार नीरज पांडे की आगामी फिल्म ‘अय्यारी’ में दिखाई देंगे। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं।

‘अय्यारी’ असल जिंदगी पर आधारित है। यह सैन्य अधिकारियों की अलग-अलग विचारधाराओं के इर्द-गिर्द घूमती है।

नीरज पांडे इससे पहले ‘अ वेडनसडे’, ‘स्पेशल 26’ और ‘एम.एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

इस फिल्म के 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होने की उम्मीद है।

=>
=>
loading...