Entertainment

टेलर स्विफ्ट ने नए गीत ‘रेडी फॉर इट’ का टीजर जारी किया

लॉस एंजेलिस, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| गायिका टेलर स्विफ्ट ने अपने आगामी अल्बम ‘रेपुटेशन’ के एक नए गीत ‘रेडी फॉर इट’ का टीजर जारी किया है।

वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, गायिका ने शनिवार की रात को अलबामा और फ्लोरिडा राज्य के बीच एक कॉलेज फुटबॉल मैच के दौरान नए गीत का टीजर जारी कर अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

शो से पहले एक मिनट की क्लिप में दोनों टीमों को स्विफ्ट के नए गीत के साथ खेल के मैदान पर जाते हुए दिखाया गया।

कॉलेज फुटबॉल प्रोमो के अतिरिक्त, गीत को एक नए विज्ञापन में भी इस्तेमाल किया गया।

गायिका की छठी अल्बम ‘रेपुटेशन’ 10 नवंबर को जारी होगी।

=>
=>
loading...