लखनऊ। लखनऊ के होटल Radisson में 9 स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। होटल के जो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वो सभी होटल की खाना बनाने वाली यूनिट में काम करते हैं। ऐसे में हाल ही में जो लोग होटल में आये थे उनको कोरोना का खतरा हो सकता है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि होटल में कोरोना कैसे फैला। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम होटल में कोरोना का मामला सामने आने के बाद हरकत में आ गई है। फिलहाक होटल को 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है।
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के कुल 14,989 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमणों की संख्या बढ़कर 1,11,39,516 हो गई है। इसके साथ ही 98 नए मौतों के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,346 हो गई। कोविड-19 सक्रिय मामलों की संख्या 1,70,126 हो गई है, जोकि कुल संक्रमणों का 1.53 प्रतिशत शामिल है।
इस बीमारी से ठीक होने वाले पीड़ित लोगों की संख्या 1,08,12,044 हो गई है, जो राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर को 97.06 फीसदी तक ले जाता है, जबकि मृत्यु दर 1.41 फीसदी है। देश में कुल 1,56,20,749 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।