Top NewsUttar Pradesh

बदायूं में महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, गुप्तांग में डाली रॉड, पसलियां और पैर भी तोड़े

बदायूं। यूपी के बदायूं में दरिंदों ने एक महिला के साथ ऐसी घटना को अंजाम दे डाला जिससे किसी की भी रूह कांप जाए। यहां पूजा करने गई एक महिला की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के गुप्तांग में रॉड जैसी कोई चीज डालने का मामला सामने आया है। उसकी बाईं पसली, बायां पैर और बायां फेफड़ा भी वजनदार प्रहार से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। महिला की मौत की वजह अधिक रक्तस्राव व सदमा लगने से होना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

मामला जिले के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव का है. 3 जनवरी को यहां की महिला पास के गांव स्थित एक मंदिर पर रोजाना की तरह रविवार को भी गई थी। इस दौरान मंदिर पर मौजूद महंत सत्यनारायण, चेला वेदराम व ड्राइवर जसपाल ने गैंगरेप की जघन्य वारदात को अंजाम दिया और 3 जनवरी की रात को ही अपनी गाड़ी से आंगनबाड़ी सहायिका की खून से लथपथ लाश उसके घर फेंक कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर घाव थे। काफी खून भी निकल गया था। रिपोर्ट में कोई लोहे की रॉड या सब्बल गुप्तांग में ठूंसे जाने की बात भी सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH