Entertainment

लाइम रोग होना मेरी खुशनसीबी रही : शानिया ट्वेन

लॉस एंजेलिस, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| गायिका शानिया ट्वेन का मानना है कि लाइम रोग के संपर्क में आना कहीं न कहीं उनके लिए आशीर्वाद की तरह रहा।

वेबसाइट ‘मोंट्रोसेप्रेस डॉट कॉम’ के मुताबिक, ‘स्टिल द वन’ गीत की गायिका को जब यह बीमारी हुई तो वह अपने करियर को लेकर चिंतित रहने लगी क्योंकि उनकी आवाज पर भी इसका असर पड़ा था, हालांकि वह गाना रिकॉर्ड नहीं कर पाने को लेकर परेशान थीं, लेकिन वह इस बात की शुक्रगुजार है कि उन्हें अपने लिए समय निकालने और परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला।

ट्वेन (52) ने रेडियो टाइम्स मैगजीन को बताया कि ब्रेक के दौरान खाली समय में अपने बेटे एजा की मदद कर पाईं, जो उनके पूर्व पति रॉबर्ट ‘मट’ लैंगे से है।

ट्वेन ने कहा, मैं प्रस्तुति देने में सक्षम थी, लेकिन अल्बम रिकॉर्ड करने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं थी, जो कि एक अलग बात है, हालांकि यह बीमारी के रूप में मेरे लिए आशीर्वाद की तरह था। ब्रेक के दौरान मैंने घरेलू जिंदगी का लुत्फ उठाया, जिसका शायद आनंद नहीं ले पाने पर बाद में मुझे पछतावा होता।

ट्वेन अब फ्रेडरिक थिएबॉद की पत्नी हैं। उन्होंेने कहा कि अगर उन्हें गायन छोड़ना पड़ता तो वह जीवन भर दुखी रहती।

=>
=>
loading...