Sports

स्पेनिश लीग : मेसी की हैट्रिक से बार्सिलोना ने एस्पेनॉल को हराया

बार्सिलोना, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| अपने घरेलू मैदान कैम्प नाउ स्टेडियम में खेले गए मैच में स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की ओर से दागी गई हैट्रिक के दम पर बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में खेले गए मैच में एस्पेनॉल को 5-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात को खेले गए इस मैच में मेसी ने पहले हाफ में दो और दूसरे हाफ में एक गोल किया।

पहले हाफ की शुरुआत में काफी जद्दोजहद के बाद मेसी ने 26वें मिनट में पहला गोल कर बार्सिलोना का खाता खोला। इसके बाद 35वें मिनट में मेसी ने दूसरा गोल किया। इस गोल के दम पर स्पेनिश क्लब ने एस्पेनॉल पर 2-0 से बढ़त बनाई।

इसके बाद दूसरे हाफ में भी अपनी स्थिति को मजबूत रखते हुए बार्सिलोना ने एस्पेनॉल को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया। 67वें मिनट में मेसी ने तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक बनाई।

बार्सिलोना के लिए अंतिम दो गोल मैच की समाप्ति के लिए बचे अंतिम तीन मिनट में किए गए। टीम के लिए ये दो गोल 87वें मिनट में जेरार्ड पिक ने और 90वें मिनट में लुइस सुआरेज ने किया।

=>
=>
loading...