EntertainmentInternational

क्रिस्टन बेल ने जॉश गैड के परिवार को ‘इरमा’ से बचाया

लॉस एंजेलिस, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेता जॉश गैड ने ‘इरमा’ तूफान से उनके परिवार को बचाने के लिए अभिनेत्री क्रिस्टन बेल का आभार जताया है।

वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, फिलहाल फ्लोरिडा के ओरलैंडो में अपनी फिल्म ‘लाइक फादर’ की शूटिंग कर रहीं 37 वर्षीय अभिनेत्री गैड के परिवार के प्राकृतिक आपदा में फंसने के बाद उनकी मदद करने के लिए पहुंची।

गैड (36) ने इंस्टाग्राम के जरिए बेल का आभार जताया।

उन्होंने बेल और उनके माता-पिता के साथ ली गई सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, क्रिस्टन बेल ने वास्तव में मेरे माता-पिता और मेरे पूरे परिवार को आज रात इरमा तूफान से बचाया..जब वे फ्लोरिडा में फंस गए थे, तो उन्होंने उन्हें अपने ओरलैंडो वाले होटल में कमरा दिलाया और मेरे भाईयों, मेरी भाभी, भतीजी और भतीजे को बचाया।

गैड ने आगे लिखा, क्रिस्टन आपका धन्यवाद, आप वास्तव में ऊपर से भेजी गई देवदूत हैं और मेरे मना करने के बावजूद उन्हें (बेल) परेशान करने के लिए ईवा लोबा बैटिस्टेली आपका धन्यवाद।

=>
=>
loading...