National

एनटीपीसी छाबड़ा संयंत्र का अधिग्रहण दो महीने में करेगी पूरा

कोलकाता, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड राजस्थान सरकार के छाबड़ा थर्मल पॉवर प्लांट का अधिग्रहण अगले एक-दो महीनों में पूरा करने की उम्मीद कर रही है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने निदेशक (वित्त) के. बिस्वाल ने यहां बताया, हम छाबड़ा बिजली संयंत्र का अधिग्रहण कर रहे हैं। जो केंद्रीय बिजली नियामक आयोग की मंजूरी के अधीन है। इसका 1,000 मेगावॉट वाला संयंत्र चालू है, जबकि 1,320 मेगावॉट वाला संयंत्र निर्माणाधीन है। जो संयंत्र चालू है उसकी कीमत करीब 4,000 करोड़ रुपये है।

भारतीय कोयला बाजार सम्मेलन से इतर उन्होंने बताया, यह डील एक या दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

जनवरी में, एनटीपीसी, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. (आरवीयूएन) और राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लि. (आरयूवीएनएल) के बीच एक त्रिपक्षीय ज्ञापन समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।

इस एमओयू के तहत छाबड़ा थर्मल पॉवर प्लांट की 250 मेगावॉट क्षमता वाली चार यूनिट पहले चरण में एनटीपीसी को स्थानांतरित की जाएगी, जबकि 660 मेगावॉट की दो यूनिट चालू हो जाने के बाद हस्तांतरित की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा बिजली उत्पादन पुराने संयंत्रों को तभी हटाएगा, जब नए संयंत्रों में काम शुरू हो जाएगा।

=>
=>
loading...