International

पाकिस्तान में मस्जिद के पास हुए आत्मघाती हमले में DSP समेत 52 लोगों की मौत, 70 घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास हुए आत्मघाती हमले में DSP समेत 52 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हमले के वक्त लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए इकट्ठा हो रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाका शुक्रवार को मस्तुंग में अल फलाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास हुआ। धमाके से पहले लोग लोग ईद मिलाद-उन नबी के मौके पर जुलूस में हिस्सा लेने के लिए एक जगह पर इकट्ठा हो रहे थे। बता दें कि इस धमाके में मरने वाले और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि अबतक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस हमले के पीछे कौन है या इस हमलो को क्यों अंजाम दिया गया, अबतक इस बाबत कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में बम धमाका हुआ है। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में मस्जिदों और वहां नमाज पढ़ने आए लोगों को निशाना बनाया जा चुका है।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से बम धमाके की खबर आई थी। यहां बाजौर में बम धमाके में 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। वहीं इस धमाके में 35 लोगों की मौत हो गई थी। यह धमाका उलेमा-ए-इस्लाम-फजन के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ था। इस विस्फोट के बाद भारी संख्या में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इससे भी पहले पुलिस हेडक्वार्टर पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया था। इस दौरान आतंकी पुलिस हेडक्वार्टर में भारी मात्रा में गोला-बारूद लेकर घुस गए थे, जिससे निपटने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों को बुलाना पड़ा था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH