Sports

हीरो एशिया कप के लिए भारतीय पुरुष टीम घोषित

नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया (एचआई) ने हीरो एशिया कप-2017 हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। शनिवार को घोषित हुई टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, जबकि एस. वी. सुनील उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अगले माह 11 से 22 अक्टूबर तक इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

यूरोप दौरे में शीर्ष स्तरीय जूनियर खिलाड़ियों को मुख्य टीम में खेलने का मौका देने के बाद इस टूर्नामेंट के लिए भी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

गोलकीपर आकाश चिकते और सूरज कारकेरा को टीम में बरकरार रखा गया है, वहीं यूरोप दौरे में भारतीय टीम में शामिल न होने वाले डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह और सुरेंद्र कुमार ने वापसी की है।

इसके अलावा, इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों सुनील, सरदार सिंह, आकाशदीप सिंह और सतबीर सिह की वापसी हुई है।

टीम के नए कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, मैं उस टीम के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ी, दोनों का ही तालमेल है। इस टीम के साथ एशिया कप मेरा पहला टूर्नामेंट होगा और इसलिए, मैं काफी उत्साहित हूं। हम बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान देंगे और टूर्नामेंट को जीतना तो हमारा लक्ष्य है ही।

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पूल-ए में जापान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ शामिल किया गया है। भारत का पहला मैच 11 अक्टूबर को जापान के खिलाफ होगा। 13 अक्टूबर को बांग्लादेश से होने वाली भिड़ंत के बाद भारत का सामना 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।

हॉकी टीम :

गोलकीपर : आकाश अनील चिकते, सूरज कारकेरा

डिफेंडर : दिपसान तिर्के, कोथाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार

मिडफील्डर : एस.के. उथप्पा, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंग्लेसाना सिंह, सुमित

फारवर्ड : एस.वी. सुनील (उप-कप्तान), आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, सतबीर सिंह

=>
=>
loading...