Sports

अर्जेटीना टीम से अब भी बाहर स्ट्राइकर हिगुएन

ब्यूनस आयर्स, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| विश्व कप क्वालीफायर में पेरू और इक्वाडोर के खिलाफ मैचों के लिए अर्जेटीना के मुख्य कोच जॉर्ज साम्पाओली ने एटलांटा फारवर्ड अलेजांद्रो गोमेज को टीम में शामिल किया है। हालांकि, जुवेंतस के स्ट्राइकर गोंजालो हिगुएन अब भी टीम से बाहर हैं।

हिगुएन को टीम में शामिल न कर पाने की एक वजह यह भी है कि साम्पोली को अब भी इंटर मिलान के फारवर्ड माउरो इकाडरे पर विश्वास है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गोमेज ने इटली के क्लब एटलांटा के लिए पिछले सीजन में खेले गए 37 मैचों में 16 गोल दागे थे। हालांकि, इस नए सीजन में उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में एक भी गोल नहीं किया है।

विश्व कप क्वालीफायर में अर्जेटीना का सामना पांच अक्टूबर को पेरू के खिलाफ ब्यूनस आयर्स में और पांच दिन बाद क्विंतो में इक्वाडोर के खिलाफ होगा।

अर्जेटीना को अगर अगले साल रूस में आयोजित होने वाले विश्व कप में प्रवेश करना है, तो इसे अपने अगले दो मैच किसी भी हालत में जीतने होंगे।

वर्तमान में अमेरिका की कोनमेबोल टीमों की सूची में अर्जेटीना पांचवें स्थान पर है।

=>
=>
loading...