International

एक घंटे में नौ लाख रु कमाती है ये लड़की, करती है ये काम

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसी लड़की है जो मात्र एक घंटा काम करके नौ लाख रुपए कमा लेती है। काम भी ऐसा जिसके बारे में सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। लड़की को ज्यादा कुछ नहीं करना होता है वो बस आराम से सोफे पर बैठती है और उसपर पर पैसों की बरसात होने लगती है।

इस लड़की का नाम चेल्सिया है। उसे सिर्फ लाइव देखने के लिए लाखों लोग ऑनलाइन होते हैं। इस स्ट्रिमिंग के सब्स्क्रिप्शन, विज्ञापन और स्पॉन्शरशिप के जरिए चेल्सिया को बंपर कमाई होती है।

चेल्सिया का काम सिर्फ बैठना और वीडियो गेम खेलना होता है जिससे उसकी मोटी कमाई हो जाती है। चेल्सिया ने फार्मेसी में यूनिवर्सिटी डिग्री प्राप्त की हुई है। चेल्सिया का कहना है कि लाइव स्ट्रीमिंग से उसे जितनी कमाई होती है, उतनी उसे पढ़ाई के बल पर कभी नहीं मिल सकती थी। चेल्सिया अपने कमाए हुए पैसों से अपने परिवार का खर्चा उठाती हैं साथ वह चैरिटी के लिए भी काम करती हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH