Entertainment

अक्षय आनंद ने ‘साम दाम दंड भेद ‘ को अलविदा कहा

नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| टीवी शो ‘साम दाम दंड भेद’ में अभिनेता अक्षय आनंद का किरदार खत्म होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह शो से जुड़े अपने सफर को याद करेंगे।

शो में भानु उदय और सोनल वेंगुरलेकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

अक्षय ने अपने बयान में कहा, कलाकारों के साथ काम करना बेहद संतुष्टिदायक व गर्मजोशी से भरपूर रहा। शो में भानु बेहद अच्छे छोटे भाई की तरह रहे हैं और हमारा तालमेल इतना अच्छा हो गया है कि हमारा रिश्ता सच में सगे भाईयों जैसा बन गया है। मैं दुखी हूं कि शो और इसके कलाकारों के साथ मेरा आज आखिरी दिन है। यह कहना नाकाफी होगा कि मैं इस सफर को याद रखूंगा और मैं अभी क्या महसूस कर रहा हूं, इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा।

अभिनेता ने कहा कि स्टार भारत चैनल के इस शो का उनका अच्छा अनुभव रहा।

‘साम दाम दंड भेद’ की कहानी एक पारिवारिक कहानी है, लेकिन इसकी कहानी आगे बढ़ने के साथ अक्षय राजनीतिक चाल का शिकार बन जाता है और मारा जाता है।

भानु ने शो से अक्षय के निकलने के बारे में कहा, इस शो में अक्षय के साथ काम करना मेरे लिए सबसे बड़े तोहफों में से एक था। वे एक बेहद अच्छे इंसान हैं। उन्होंने (अक्षय) सच में मुझे अपने छोटे भाई जैसा महसूस कराया। उनके साथ मेरी शुभकामनाएं हमेशा रहेंगी।

=>
=>
loading...