International

प्योंगयांग पर दबाव बनाने पर दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका सहमत

सियोल, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका के सैन्य प्रतिनिधियों ने बुधवार को उत्तर कोरिया पर अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करने का दबाव बनाने पर जोर दिया।

इसके एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस एशियाई देश को पूरी तरह से खत्म करने की धमकी दी थी।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, सियोल के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि दक्षिण कोरिया के अंतर्राष्ट्रीय नीति के उप महानिदेशक पार्क चुल-क्युन, जापान के रक्षा मंत्रालय के नीति निदेशक तारो यमातो और पूर्व एशिया के लिए अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के कार्यकारी उप सहायक मंत्री एंड्र विंटरनित्ज ने एक त्रिपक्षीय वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस मुद्दे पर चर्चा की।

उन्होंने 15 सितंबर को उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण को गंभीरता से लिया है, जिसके तहत प्योंग्यांग ने एक मध्यम दूरी की मिसाइल दागी थी।

इस दौरान तीनों देशों के प्रतिनिधियों ने किम जोंग-उन की सरकार पर अधिकतम दबाव बनाए रखने और प्योंगयांग द्वारा बार-बार किए जा रहे उकसावे पर तीनों सहयोगियों ने सैन्य सहयोग मजबूत करने की आवश्यकता पर सहमति जताई।

=>
=>
loading...