EntertainmentNational

सोनिया, राहुल ने टॉम अल्टर के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फिल्मों और रंगमंच के वयोवृद्ध कलाकार टॉम अल्टर के निधन पर शनिवार को शोक जताया। उनका निधन मुंबई में त्वचा के कैंसर के कारण हुआ।

टॉम को ‘प्रतिभाशाली अभिनेता’ के रूप में याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बयान में कहा, फिल्मों, टेलीविजन और रंगमंच में अपनी कई भूमिकाओं के माध्यम से टॉम अल्टर ने भारतीय दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। वह अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं।

सोनिया ने कहा कि उन्होंने प्रार्थना की है कि टॉम अल्टर के परिवार, मित्रों और प्रशंसकों को इस दुख की घड़ी में ताकत मिले।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, भारतीय सिनेमा में टॉम अल्टर का योगदान बहुत बड़ा है। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। उनके निधन के बाद उनकी जगह को भरना मुश्किल होगा।

=>
=>
loading...