Regional

गुजरात: गरबा देखने गए दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

अहमदाबाद। गुजरात के आनंद में गरबा के देखने गए एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि वंकवास के भदरनिया गांव में रहने वाले जयेश सोलंकी नवरात्र में आयोजित गरबा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। पूजा स्थल पर उनके ही गांव के संजय पटेल उनकी जाति के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। जब उसने इस बात का विरोध किया संजय ने उसकी पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के कुछ देर बाद ही उसने वहीँ पर दम तोड़ दिया।

इस घटना में कुछ अन्य लोगों ने भी संजय का साथ दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि यह पूर्व नियोजित हमला नहीं था।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH