Sports

टेनिस : सानिया-पेंग की जोड़ी चीन ओपन से बाहर

बीजिंग, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार पेंग शुहई शनिवार को चीन ओपन के महिला युगल के सेमीफाइनल मैच में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सेमीफाइनल मैच में सानिया-पेंग की तीसरी वरीय जोड़ी को स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और ताइवान की चान युंग जान की जोड़ी ने 2-6, 6-1, 10-15 से मात दी।

सानिया-पेंग की जोड़ी ने पहला सेट जीतते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन सानिया की पूर्व जोड़ीदार हिंगिस और युंग ने बेहतरीन वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया।

निर्णायक सेट में सानिया और पेंग अपनी विपक्षी जोड़ी के सामने टिक नहीं पाई और हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

=>
=>
loading...