Sports

जापान ग्रां प्री : हेमिल्टन ने जीता खिताब

सुजुका (जापान), 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिटिश चालक लेविस हेमिल्टन ने रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी सबास्टियन विटेल को पीछे छोड़ते हुए जापान ग्रा प्री रेस जीत ली।

विटेल को इस रेस से असमय बाहर होना पड़ा। विटेल को ड्राइवर्स चैम्पियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए किसी भी हाल में सुजुका में जीत हासिल करनी थी। लेकिन अब उनके हाथ से यह मौका निकल गया है।

विटेल को पांचवें लैप से ही रेस से बाहर होना पड़ा। कार में खराबी के कारण विटेल और फेरारी को निराशा हाथ लगी।

हेमिल्टन ने इस जीत के साथ चालकों की चैम्पियनशिप तालिका में विटेल पर 59 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है और अब जबकि इस साल सिर्फ 100 अंकों का फैसला होना है, विटेल के लिए हेमिल्टन को छू पाना असम्भव नजर आ रहा है।

=>
=>
loading...