NationalTop News

कश्मीर में देश के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। हम अपने परिवार के साथ चैन और सुकून से दिवाली इसलिए मना पाते हैं क्योंकि देश के जवान अपना सुख चैन त्यागकर भारत माता की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात रहते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, दिवाली के इस खास मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी एक बार फिर जवानों के साथ मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी कश्‍मीर के गुरेज में देश की रक्षा में तैनात सैनिकों के साथ खुशियों का त्योहार मनाएंगे

उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद साल 2014 में उन्होंने सियाचिन में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। इसके बाद 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ त्योहार मनाया था, जबकि पिछले साल यानी 2016 में दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी जवानों के बीच गए थे।

वहीं, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी अंडमान-निकोबार में तीनों सेनाओं के कमान के साथ दिवाली मनाएंगी। सीतारमण आज से दो दिन के दौरे पर अंडमान-निकोबार पर हैं। इस मौके पर वह विभिन्न समारोहों के दौरान जवानों के परिजन से बातचीत भी करेंगी।

 

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH