Entertainment

ट्विंकल ने मल्लिका दुआ के कमेंट पर पति अक्षय का बचाव करते हुए दिया करारा जवाब

मुंबई| लेखिका, फिल्म निर्माता व पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने हास्य कलाकार मल्लिका दुआ द्वारा अक्षय कुमार को लताड़े जाने के बाद रविवार को अपने पति (अक्षय) का पक्ष लेते हुए कहा कि अभिनेता के हंसी-मजाक को गलत संदर्भ में लिया गया।

Image result for twinkle khanna

गौरतलब है कि एक शूटिंग के दौरान अभिनेता ने मल्लिका को निशाना बनाते हुए कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जो उन्हें नागवार गुजरी।

Image result for twinkle khanna

ट्विंकल ने ट्वीट किया, मैं ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के सेट पर हुए विवाद के बारे में बात करना चाहूंगी। शो में एक घंटी होती है, जिसे शो के निर्णायक किसी प्रतियोगी के शानदार प्रदर्शन करने पर बजाते हैं और जब दुआ इसे बजाने के लिए आगे बढ़ीं तो कुमार ने कहा मल्लिका जी आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं।

Image result for twinkle khanna

उन्होंने कहा कि यह एक आम बोलचाल का वाक्यांश है, जिसका महिला और पुरुष दोनों ही बिना किसी लैंगिक अभिप्राय के इस्तेमाल करते हैं।

Image result for twinkle khanna akshay war

 

ट्विंकल ने कहा, मल्लिका दुआ के पिता विनोद दुआ ने एक पोस्ट लिखी थी, जिसे हटा लिया गया है। उन्होंने लिखा था कि मैं निश्चित तौर पर अक्षय कुमार को बर्बाद कर दूंगा। क्या श्रीमान दुआ के बयान को भी शाब्दिक रूप में लिया जाए या संदर्भ के रूप में इसका तात्पर्य समझा जाए? शब्दों खासकर हंस-मजाक वाले शब्दों को सही संदर्भ में देखा जाना चाहिए।

बता दें कि पत्नी का ऐसा जवाब और उनकी समझ को सुनकर अक्षय बेहद खुश नजर आ रह है।

Image result for twinkle khanna

ट्विंकल ने लोगों से खुद को इस विवाद में नहीं घसीटने का भी आग्रह किया।

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey