Sports

चैम्पियंस लीग : रियल को हरा अंतिम-16 दौर में टोटेनहम

लंदन, 2 नवंबर (आईएएनएस)| डेले अली की ओर से दागे गए दो गोल के दम पर टोटेनहम हॉटस्पर ने रियल मैड्रिड को 3-1 से मात देकर चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वेम्ब्ले स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टोटेनहम के लिए तीसरा गोल क्रिस्टियन एरिक्सन ने किया। रियल के लिए एकमात्र गोल स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागा।

मैच की शुरुआत में अच्छी कोशिश जारी रखते हुए अली ने 27वें मिनट में गोल कर टोटेनहम का खाता खोला।

इसके बाद, दूसरे हाफ में अली ने एक बार फिर आगे बढ़ते हुए 56वें मिनट में गोल किया और टोटेनहम को रियल के खिलाफ 2-0 से बढ़त दी।

एरिकसन ने 65वें मिनट में चोट से उबर कर वापसी करने वाले हैरी केन की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील कर टोटेनहम को 3-0 की बढ़त दी।

रोनाल्डो ने 80वें मिनट में अवसर पाकर रियल के लिए गोल दागा, लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। इस कारण, रियल को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।

=>
=>
loading...