Uncategorized

क्रिसमस कार्निवल में वंचित बच्चों के बीच खुशियां बांटी

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| द बैप्टिस्ट यूनियन ऑफ नार्थ इंडिया (बीयूएनआई), दिल्ली डिस्ट्रिक्ट बैप्टिस्ट यूनियन (डीडीबीयू) के साथ मिलकर बीसीटीए ग्राउंड पर क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने आसपास के क्षेत्रों के वंचित बच्चों के साथ अपने आनंद को साझा कर पूरे उत्सव को भावविभोर कर दिया।

यहां जारी बयान के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत भाषण और एक क्रिसमस कैरोल के साथ हुई। पूरे दिल्ली में बीयूएनआई के तहत आठ स्कूल चल रहे हैं, और इन स्कूलों से लगभग 4000 विद्यार्थियों ने इस उत्सव का आनंद लिया। इस उत्सव में उनके माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया था। शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने 50 से अधिक स्टाल लगाए, जहां खेल से जुड़ी गतिविधियां हुईं।

बीसीटीए के कोषागार सचिव सुमित नाथ ने कहा, हम क्रिसमस समारोह को एक कार्निवल के रूप में व्यवस्थित करते हैं और आशा करते हैं कि यीशु यहां मौजूद हर किसी की इच्छा पूरी करें।

उत्सव का आकर्षण एक लकी-ड्रा था, जिसके तहत कई आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। सांता ने लोगों के बीच मिठाइयां बांटी।

=>
=>
loading...