National

उप्र : ट्रांसफार्मर फटने से छात्र की मौत, 4 घायल

गाजीपुर, 4 नवम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फटने से 10वीं के एक छात्र की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए। घायलों में तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया, करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र की ताजपुर हरिजन बस्ती में बिजली विभाग के एक ट्रांसफॉर्मर के पास तालाब है। शुक्रवार देर शाम कुछ बच्चे तालाब में मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान अचानक ही ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ और करंट पानी में उतर आया।

पुलिस ने कहा, करंट की चपेट में आकर 18 वर्षीय 10वीं के छात्र मित्रसेन राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कल्लू राम (7), विपिन राम (8), उसकी बहन अनामिका (10) व रामबदन (32) भी चपेट में आ गए। दुर्घटना के बाद लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवाई और सभी पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

=>
=>
loading...