Entertainment

‘करीब करीब सिंगल’ को ले कर बेचैन हैं तनुजा चंद्रा

मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेता इरफान खान फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पार्वती के साथ अपनी गंभीर छवि को तोड़ने के लिए तैयार हैं जबकि फिल्म की निर्देशक तनुजा चंद्रा फिल्म को लेकर काफी नर्वस महसूस कर रहीं हैं। फिल्म निर्देशक तनुजा चंद्रा ने कहा, जब सह-लेखक गजल और मैं फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे थे, मुझे नहीं लगा था कि हम प्रोडक्शन के स्तर तक भी पहुंच पाएंगे। राजस्थान और गंगटोक में शूटिंग करते समय, मैंने सोचा, क्या हम कभी इसे एडिट करेंगे?

उन्होंने कहा, एडिटिंग के दौरान, मुझे लगा कि यह फिल्म कभी दिन की रोशनी नहीं देख सकती है। लेकिन अब यह 10 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है और मुझे काफी बेचैनी हो रही है। तो, कोई फिल्म क्यों बनाता है, आप पूछते हैं? तो उसका जवाब है इसी पागलपन और अप्रत्याशित रोलर-कोस्टर की सवारी के लिए।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इरफान खान के साथ पार्वती इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है।

‘करीब करीब सिंगल’ आधुनिक युगल की समकालीन प्रेम कहानी है, जो ऑनलाइन डेटिंग के माध्यम से मिलते हैं। फिल्म मुख्य जोड़ी योगी और जया की देसी एडवेंचर को दर्शा रही है, जहां ये दोनों अपने प्यार और जीवन की खोज में अपनी यात्रा का शुभारंभ करते हैं।

यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...