Entertainment

बर्किन बैग का संग्रह कर रहे हैं ड्रेक

लॉस एंजेलिस, 11 नवंबर (आईएएनएस)| रैपर ड्रेक अपनी होने वाली पत्नी के लिए बर्किन बैग इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने कुछ सालों में हर्मीज कंपनी के अच्छे-खासे बर्किन बैग एकत्रित कर लिए हैं।

वेबसाइट ‘हॉलीवुडर्पिोटर डॉट कॉम’ को ड्रेक ने बताया, लोगों को जानकर हैरानी होगी कि मैं बर्किन का प्रशंसक हूं। मेरी मां की सबसे अच्छी दोस्त इसका संग्रह करती हैं और जब मैं छोटा था, मैंने भी इन बैग्स की अहमियत समझनी शुरू कर दी थी। इस दुनिया में बहुत कम ऐसी चीजें होती हैं, जिनकी अहमियत सालों साल बनी रहती है।

‘हॉटलाइन ब्लिंग’ के गायक का कहना है कि उनके पास जीवन के किसी पड़ाव पर किसी खास महिला को देने के लिए अच्छी-खासी संख्या में बर्किन बैग हैं।

=>
=>
loading...