Entertainment

रूथ नेगा को डोमिनिक कूपर के साथ काम करना पसंद

लॉस एंजेलिस, 13 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री रूथ नेगा का कहना है कि उन्हें अपने पार्टनर डोमिनिक कूपर के साथ काम करना बेहद पसंद है क्योंकि उन्हें लगता हे कि मनोरंजन उद्योग उनके लिए बिना किसी के समर्थन व सहयोग के ‘अकेलापन’ महसूस कराने वाला हो सकता है।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, नेगा ने हार्पर बाजार पत्रिका को बताया, शूटिंग करना अकेलापन महसूस करा सकता है। ऐसे में आपका साथी आपके लिए सहारे की तरह होता है। उन्हें मेरा समर्थन हासिल है और मुझे उनका..बहुत ज्यादा।

इस साल की शुरुआत में नेगा फिल्म ‘लविंग’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नामित हुई थीं।

=>
=>
loading...