Top NewsUttar Pradesh

राम मंदिर मुद्दे पर हिंदू-मुस्लिम पक्षकारों से बात करेंगे श्री श्री रविशंकर

अयोध्या। राम मंदिर मुद्दे को कोर्ट के बाहर सुलझाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख श्री श्री रविशंकर गुरुवार को अयोध्या पहुंच गए। यहां वो हिंदू-मुस्लिम पक्षकारों से बात करेंगे। इससे पहले रविशंकर ने बुधवार को लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कई हिंदू संगठनों से चर्चा की। मुलाकात के बाद सीएम योगी ने कहा कि चर्चा से कोई विवाद हल हो, इससे अच्छा कुछ हो नहीं सकता।

श्री श्री रविशंकर का अयोध्या में निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास से मुलाकात का कार्यक्रम हैं। इस दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए किसी सर्वमान्य फॉमूले पर चर्चा होने की संभावना है। रविशंकर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी व हाजी महबूब से भी अलग-अलग मुलाकात करेंगे। वह मंत्री मोहसिन रजा से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें कि बाबरी मस्जिद विवाद को सुलझाने के लिए रविशंकर मध्यस्थता कर रहे हैं। हालांकि, श्री श्री रविशंकर से मुलाकात के बाद सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। बातचीत से समाधान होना था तो बहुत पहले हो चुका होता। फिर भी संभावना है तो कोई बुराई नहीं। सरकार इसमें कोई पक्ष नहीं है। सरकार अपनी तरफ से फिलहाल कोई पहल नहीं करेगी, जबकि केस सुप्रीम कोर्ट में है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद श्री श्री रविशंकर का कहना था कि उनकी कोशिश है कि सौहार्द्र कायम हो। अभी सुन्नी वक्फ बोर्ड से बात नहीं हुई है। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रवक्ता गौतम विज ने पत्रकारों से कहा कि अभी कोई फार्मूला श्री श्री रविशंकर ने पेश नहीं किया है। अभी सभी सम्बन्धित पक्षों से बातचीत हो रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH