Regional

ये है भारत की सबसे महंगी मार्केट, विराट-शाहरुख़ करते हैं शॉपिंग

 

नई दिल्ली। आज तक आपने भारत के बहुत सारे अमीरों के नाम सुने होंगे लेकिन आज हम आपको बताएंगे भारत के सबसे बड़े बाजार के बारे में। दरअसल, दिल्ली का खान बाजार एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। बता दें कि, खान मार्केट भारत की पहली और दुनिया की 24वीं सबसे महंगी जगह है।

इसके पहले 2016 की लिस्ट में खान मार्केट को 28 वां स्थान मिला था। रिपोर्ट की मानें तो यहां दुकान का किराया 1,250 रुपए प्रति वर्गफुट है। वहीं, एशिया-प्रशांत क्षेत्र की बात की जाए तो खान मार्केट इस मामले में 11वें स्थान पर है। इसके अलावा गुड़गांव का डीएलएफ गैलेरिया 19वें और मुंबई का लिंकिंग रोड 20वें स्थान पर है।

बता दें कि, इस मार्केट में आम आदमी से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों तक का आना-जाना है। फिर चाहे वो क्रिकेट की दुनिया के सरताज विराट हो या फिर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान। सभी को जैसे ही टाइम मिलता है वे सबसे पहले इस मार्केट का लुफ्त उठाने आ जाते है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH