Regional

गणतंत्र दिवस पर कोलकाता में अग्निकांड, फूड गोदाम में आग से 7 की मौत, 20 लापता

कोलकाता। गणतंत्र दिवस की सुबह कोलकाता के आनंदपुर इलाके में भीषण आग की घटना सामने आई। एक फूड डिलीवरी कंपनी का गोदाम आग की चपेट में आ गया, जिससे पूरा परिसर जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कम से कम 20 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि जिस परिसर में आग लगी, वहां दो अलग-अलग गोदाम संचालित हो रहे थे—एक प्रसिद्ध फूड चेन का और दूसरा एक स्थानीय डेकोरेटर कंपनी का। घटना के समय फूड चेन के गोदाम में तीन लोग मौजूद थे, जबकि डेकोरेटर कंपनी के गोदाम में करीब 20 कर्मचारी काम कर रहे थे। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गोदाम के अंदर बड़ी मात्रा में तेल और गैस सिलेंडर रखे गए थे। इन्हीं ज्वलनशील सामग्रियों की वजह से आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया, जिससे बचाव कार्य बेहद कठिन हो गया।

लापता मजदूरों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि वे लगातार फोन लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा। एक फोन अब भी बज रहा है, मगर कोई जवाब नहीं दे रहा। एक लापता मजदूर के रिश्तेदार ने बताया, “रात में उसने अचानक मुझे फोन किया और कहा कि उसका दम घुट रहा है। उसने कहा—‘मुझे नहीं लगता मैं बच पाऊंगा, फैक्ट्री में आग लग गई है। अगर पांच मिनट में कोई मुझे बचाने नहीं आया तो मैं मर जाऊंगा।’ इसके बाद से उसका फोन बंद है। हमने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।”

यह राजनीति करने का समय नहीं: बंगाल के मंत्री

राज्य के ऊर्जा मंत्री अरूप बिस्वास घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने बचाव अभियान का जायजा लिया और लापता लोगों के परिवारों से भी बात की। मंत्री ने कहा, ‘पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारी आग बुझाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। मुझे बताया गया है कि आग काफी हद तक कंट्रोल में है और फायर फाइटर्स बिल्डिंग में घुस गए हैं। अंदर कोई फंसा है या नहीं, यह बाद में पता चलेगा। यह राजनीति करने का समय नहीं है, बल्कि पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारियों को अपना काम करने देने का समय है।

हालांकि, यह साफ नहीं है कि गोदाम में आग कैसे लगी। रात की ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी अंदर फंस गए थे, और पता चला कि गोदाम में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले छह लोग भी फंस गए थे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गोदाम बाहर से बंद था, जिस वजह से अंदर के लोग बाहर नहीं निकल पाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH