Entertainment

हुएर्टस ने मैंडी मूर को उनकी शादी से पहले दी सलाह

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेता जॉन हुएर्टस ने ‘दिस इज अस’ की अपनी सह-कलाकार मैंडी मूर को अपने प्रेमी के साथ अधिक से अधिक समय बिताने और एक दूसरे का ख्याल रखने की सलाह दी है। मूर ने अपने प्रेमी टेलर गोल्डस्मिथ के साथ दो वर्षो से अधिक समय तक डेटिंग के बाद सिंतबर में उनसे सगाई कर ली। वह जल्द शादी की योजना बना रहे हैं।

जॉन ने आईएएनएस से कहा, उनके लिए मेरी सलाह है कि वे एक-दूसरे का ख्याल रखें और एक-दूसरे के साथ का आनंद लें।

मूर ने कहा, हम दोनों निजता पसंद करते हैं और मैंने कभी 300 लोगों के सामने खूबसूरत पोशाक पहने उपस्थित होने के बारे में कल्पना नहीं की। हमारी शादी एक निजी कार्यक्रम होगा।

हुएर्टस ने ‘दिस इज अस’ में मूर के पति की भूमिका निभाई है। इसका प्रसारण भारत में स्टार वल्र्ड और स्टार वल्र्ड एचडी पर होगा।

=>
=>
loading...