International

अमेरिकी सदन के अध्यक्ष रेयान ने सेवानिवृत्ति की खबर खारिज की

वॉशिंगटन, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज के अध्यक्ष पॉल रेयान ने मीडिया में जारी उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया है कि वह कांग्रेस से सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे जाने पर रेयान ने कहा, नहीं, मैं ऐसा नहीं करने जा रहा।

इससे पूर्व गुरुवार को पॉलिटिको में प्रकाशित एक खबर में कहा गया था कि रेयान ने अपने विश्वासपात्रों से कहा है कि 2018 के मध्यावर्ती चुनाव के बाद वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

इससे पहले इस सप्ताह हफिंगनटन पोस्ट में ‘पॉल रेयान कब पद त्यागेंगे?’ के शीर्षक से एक खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद रेयान के पद छोड़ने की अफवाहें गर्मा गई थीं।

हिल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने कई रिपब्लिकन सांसदों ने कहा था कि रेयान कर सुधार विधेयक पारित होने के तत्काल बाद स्वैच्छिक रूप से कांग्रेस छोड़ सकते हैं।

रेयान 1998 में सदन के लिए निर्वाचित हुए थे। अक्टूबर 2015 में अपने पूर्ववर्ती जॉन बोहनर के पद छोड़ने के बाद रेयान को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का अध्यक्ष चुना गया था।

=>
=>
loading...