Entertainment

‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 150 करोड़

मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी और सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी शुरुआत मिली।

पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 34.10 करोड़ की कमाई की, जबकि शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा 35.30 और 45.53 करोड़ रुपये पहुंच गया।

क्रिसमस के दिन सलमान की फिल्म ने 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म की कुल कमाई 151.47 तक पहुंच गई।

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के सहयोग से बनी इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। यह फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है।

फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपये है और यह भारत में 4,600 और विदेशों में 1,100 पर्दो पर रिलीज हुई है।

=>
=>
loading...