EntertainmentTop News

75वां जन्मदिन: रजनीकांत को पीएम मोदी से लेकर धनुष और एम.के. स्टालिन तक ने दीं दिल से शुभकामनाएं

थलाइवा के नाम से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत आज 75 साल के हो गए। 12 दिसंबर 2025 को उनके जन्मदिन के खास मौके पर देशभर से शुभकामनाओं की बाढ़ उमड़ पड़ी। फैंस हो या फिल्मी दुनिया के सितारे—हर कोई अपने पसंदीदा सुपरस्टार को सोशल मीडिया पर बधाइयाँ दे रहा है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और रजनीकांत के पूर्व दमाद अभिनेता धनुष सहित कई नाम शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने की थलाइवा की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए रजनीकांत के शानदार फिल्मी सफर की सराहना की। उन्होंने लिखा “थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। उनकी परफॉर्मेंस कई पीढ़ियों के दिलों पर राज करती है और सिनेमा में नए मानक स्थापित करती रही है। इस साल उनके फिल्मी करियर के 50 साल पूरे हुए, जो बेहद खास है। मैं उनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”

सीएम एम.के. स्टालिन का खास संदेश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने रजनीकांत के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा “रजनीकांत उम्र को मात देती करिश्माई शख्सियत! एक ऐसी वाक्पटुता जो मंच पर आते ही माहौल बदल दे। बाहर से शांत लेकिन भीतर सच्चा और पारदर्शी दिल!”उन्होंने आगे कहा “मेरे दोस्त सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वे छह से साठ साल तक पिछले पचास वर्षों से हर उम्र का दिल जीतते आए हैं। उनकी सफलता और लोगों का प्यार यूं ही बढ़ता रहे।

एस.जे. सूर्या ने साझा किया स्पेशल वीडियो

अभिनेता एस.जे. सूर्या ने सन पिक्चर्स द्वारा बनाए गए रजनीकांत के विशेष बर्थडे वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा “हमारे थलाइवर, आइकॉनिक सुपरस्टार रजनीकांत को शानदार जन्मदिन की शुभकामनाएं।वीडियो में रजनीकांत के 50 साल के करियर की यादगार फिल्मों और किरदारों की झलक दिखाई गई है।

धनुष ने सबसे पहले दी बधाई

रजनीकांत को विश करने वालों में सबसे आगे रहे अभिनेता धनुष। उन्होंने लिखा —“हैप्पी बर्थडे थलाइवा इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने, दिल और कूल इमोजी भी शामिल किए। धनुष हमेशा से रजनीकांत के बड़े प्रशंसक रहे हैं। बता दें कि धनुष की शादी 2004 से 2024 तक रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH