Entertainment

‘मनमर्जियां’ शूट करने चंडीगढ़ आये आयुष्मान

ayushmannkhurrana7591मुंबई | अभिनेता आयुष्मान खुराना आगामी फिल्म ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग शुरू करने के लिए चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। फिल्म में उनके साथ ‘दम लगा के हईशा’ की सह-कलाकार भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। आयुष्मान ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग शुरू करने चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।” समीर शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ के निर्देशक द्वारा निर्मित होगी। समीर शर्मा इससे पहले ‘लव शव ते चिकन खुराना’ के लिए सराहना पा चुके हैं।

आयुष्मान ने इससे पहले एक कार्यक्रम में कहा,”फिल्म ‘मनमर्जियां’ में, मैं एक पंजाबी के किरदार में हूं, इसके लिए मैंने दाढ़ी बढ़ाई है। फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी।” उन्होंने बताया, “मैं पहली बार पंजाब में शूटिंग कर रहा हूं। ‘विकी डोनर’ में, मैं दिल्ली का पंजाबी था। लेकिन यहां मैं पूरी तरह पंजाबी हूं। यहां कोई ‘दिल्लीपन’ नहीं है। फिल्म में पूरी तरह पंजाबियत है और इसमें पंजाब की धरती पर उचित रोमांस है।” फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में भूमि ने अधिक वजन की महिला का किरदार निभाया था, इस फिल्म के लिए उन्होंने अतिरिक्त वजन बढ़ाया है, इसके अलावा उन्होंने पंजाबी भी सीखी है।

=>
=>
loading...