Sports

हेजार्ड बने बेल्जियम के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी

लंदन, 3 जनवरी (आईएएनएस)| इस सीजन में अपनी शानदार फॉर्म को लगातार बरकरार रखने वाले इंग्लिश फुटबाल क्लब चेल्सी के स्टार खिलाड़ी एडेन हेजार्ड को बेल्जियम का साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी चुना गया है। बेल्जियम फुटबाल महासंघ (केबीवीबी) ने उन्हें ‘डेविल ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया है। उन्होंने इस मामले में मैनचेस्टर सिटी के केविन डे ब्रूने और मैनचेस्टर युनाइटेड के रोमेलु लुकाकु को पीछे छोड़ा है।

उन्हें इंटरनेट पोल में 10,280 वोट मिले। ब्रूने को 4710 वोट और लुकाकु को 3223 वोट मिले।

हेजार्ड के साथ चेल्सी में खेलने वाले मिशी बाटशुयायी और थिबाउट कोटरेइस भी इस खिताब की दौड़ में थे।

=>
=>
loading...