Entertainment

‘पद्मावती’ ने ‘पैडमैन’ व ‘परी’ के निर्माताओं की चिंता बढ़ाई

मुंबई , 4 जनवरी (आईएएनएस)| संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ रिलीज होने की दो संभावित तारीखों- 26 जनवरी व 9 फरवरी पर चर्चा से इस दौरान रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों के निर्माताओं की चिंता बढ़ गई है। 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही ‘पैडमैन’ और 9 फरवरी को रिलीज को तैयार ‘परी’ की सह-निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा है कि ‘पद्मावत’ के नाम से रिलीज होने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ के साथ अपनी फिल्म रिलीज करना मूर्खता होगी।

‘पद्मावती’ की दो रिलीज डेट होने से प्रेरणा दुविधा में पड़ गई हैं। बॉलीवुड के एक सूत्र ने हालांकि रिलीज डेट को लेकर सभी बातों को अफवाह बताया है।

सूत्र ने बताया कि ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं ने अभी तक फिल्म रिलीज करने की तारीख पर निर्णय नहीं लिया है।

=>
=>
loading...