Top NewsUttar Pradesh

यूपी में धार्मिक स्थलों से हटेगा लाउडस्पीकर, योगी सरकार ने दिया आदेश

 

नई दिल्ली। यूपी के धार्मिक स्थलों अब लाउडस्पीकर नहीं बज पाएंगे। यूपी की योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकरों पर रोक लगाने का फैसला किया है।

पुलिस महानिदेशक (आईजी) लॉ एंड ऑर्डर ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिना इजाजत बजने वाले लाउडस्पीकर हटाए जाएं। यह फैसला ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

बता दें कि हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा था कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किसके आदेश से हो रहा है। इसके बाद कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंदिर, मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर यूपी के गृह सचिव, मुख्य सचिव और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के प्रमुख को तलब किया था।

हाईकोर्ट ने कहा था कि किसी भी खास मौके पर सार्वजनिक रूप से लाउडस्पीकर बजाने से पहले प्रशासन से इजाजत लेना होगी और तय शर्तें के साथ ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति मिलेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH