Entertainment

आईलैश एक्सटेंशन खराब होने के डर से चेहरा नहीं धोना चाहतीं क्रिसी

लॉस एंजेलिस, 8 जनवरी (आईएएनएस)| मॉडल क्रिसी टेगन का कहना है कि वह अपने चेहरे पर किसी क्लींजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसा करने से उनकी आईलैश एक्सटेंशन खराब हो जाएगी। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, टेगन ने ट्विटर पर लिखा, मैं अपने चेहरे को नहीं धोना चाहती क्योंकि मुझे डर है कि ऐसा करने से मेरे आईलैश एक्सटेंशन खराब हो जाएंगे। मैं ऐसा करने के स्थान पर मुहांसों भरे, लेकिन खूबसूरत और घनी पलकों वाले चेहरे के साथ मरना पसंद करूंगी।

इसके साथ ही क्रिसी ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह अपनी खूबसूरत आईलैशिज पर इठलाती नजर आ रही हैं। उन्होंने साथ ही कहा, मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि आप सभी को भी अपनी जिंदगी में आईलैश एक्सटेंशन कराना चाहिए। इनसे एक प्रकार से जिंदगी बदल जाती है। मुझे लगता है कि मुझे इसकी लत लग गई है।

=>
=>
loading...