Sports

टेनिस : आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में मेडिसन से भिड़ेंगी कोंटा

मेलबर्न, 11 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा का सामना साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में मेडिसन ब्रेंग्ले से होगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है।

ब्रिटेन की 26 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी कोंटा इस टूर्नामेंट में नौंवी सीड हैं। वह एंडी मरे की अनुपस्थिति में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेंगी। मरे ने हिप सर्जरी के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।

ब्रिटेन की केल एडमंड और हीथर वाटसन को इस टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिला है। नाओमी ब्रोडे क्वालीफाइंग राउंड में सफलता हासिल करने के बाद मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर पाएंगी।

=>
=>
loading...