इटावा| इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर आठ गायों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हैं। हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ। बताया जा रहा है गाएं पटरियों के बगल में चर रहीं थीं। घने कोहरे के कारण ट्रेन के ड्राइवर को गाएं नहीं दिखीं। इसके बाद ट्रेन से टकराकर आठ गायों की मौत हो गई।
यह घटना रविवार को जसवंतनगर और बलराई रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।गांववालों का कहना है कि जिस वक्त राजधानी एक्सप्रेस मवेशियों से टकराई, उस वक्त ये पटरी के पास चर रहे थे। आठ गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह को गंभीर चोटें आई हैं।
गेटमैन और ग्रामीणों ने जसवंतनगर की ज्योत्सना बंधु सहित जिले के अधिकारियों को सूचना दी, जो मौके पर तुरंत पहुंचे। पुलिस ने कहा घायल गायों को इलाज के लिए पास की गौशाला में भेजा गया है।