International

चीन : म्यांमार बाढ़ पीड़ितों को दिए प्रीफेब्रिकेटेड घर

201011280841

यांगून। चीन ने म्यांमार को बाढ़ से उबरने में मदद का हाथ बढ़ाया है और इसके तहत उसने म्यांमार को प्रीफेब्रिकेटेड घर सौंपे हैं। म्यांमार में चीन के राजदूत होंग लियांग ने 22 फरवरी 2016 को यांगून में एक समारोह में म्यांमार के निर्माण कार्य उपमंत्री डॉ. विन मियंत को ये घर सौंप दिए। चीन सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 1,160 प्रीफेब्रिकेटेड घर दान में दिए हैं, जिनकी कीमत लगभग तीन करोड़ युआन (46 लाख डॉलर) है।

=>
=>
loading...