Entertainment

इरफान ने डेनमैन, केली संग पोज दिए

लॉस एंजेलिस, 23 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता इरफान खान डेविड डेनमैन और केली मैकडोनाल्ड के साथ सनडांस फिल्मोत्सव के दौरान पोज देते नजर आए। फिल्म ‘द पजल’ में डेनमैन और केली संग इरफान खान भी नजर आएंगे।

इरफान ने मंगलवार को यह तस्वीर साझा की, जिसमें फिल्म के निर्देशक मार्क टर्टलेटुब भी नजर आ रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मार्क, मैं, केली और डेविड डेनमैन। द पजल, सनडांस फिल्मोत्सव।

यह फिल्म एगनस नामक चरित्र के आसपास घूमती है।

‘द पजल’ इसी नाम की वर्ष 2010 की अर्जेटीना की फिल्म पर आधारित है।

=>
=>
loading...