International

मालदीव के राष्ट्रपति ने आपाताकाल के विस्तार के लिए कहा

माले, 19 फरवरी (आईएएनएस)| मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन ने देश में जारी राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को संसद से आपातकाल को 15 दिन और बढ़ाने का आग्रह किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विशेष सत्र के लिए आहूत संसद में अब राष्ट्रपति के अनुरोध पर चर्चा हो रही है और शीघ्र ही इस मतदान होगा।

इस पर फैसला जल्द ही घोषित किया जाएगा।

यामीन ने 5 फरवरी को 15 दिनों के आपातकाल की घोषणा की थी। यामीन ने यह घोषणा आश्चर्यजनक रूप से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नौ विपक्षी नेताओं की रिहाई के आदेश के बाद की थी। इसमें स्वनिर्वासित पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद भी शामिल थे।

आपातकाल की घोषणा के तुरंत बाद सर्वोच्च न्यायालय की अन्य पीठ द्वारा पहले के फैसले को रद्द कर दिया गया।

=>
=>
loading...