Business

रोल्स रॉयस ने फेंटम का आठवां जेनरेशन लांच किया

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)| लक्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस ने मंगलवार को उत्तर भारत में अपने फेंटम सीरीज का आठवें जेनरेशन को लांच किया। नए एल्यूमिनियम सुपरफ्रेम प्लेटफार्म पर बने इस आठवें जेनरेशन के फेंटम कीमत 9.5 करोड़ से लेकर 11.5 करोड़ रुपये तक है। फेंटम को दुनिया की सबसे लक्जरियस कार का दर्जा प्राप्त है।

कम्पनी का कहना है कि नया फेंटम इसके पुराने मॉडल से 30 फीसदी अधिक मजबूत और हल्का है। कम्पनी ने इसके निर्माण में उसी प्लेटफार्म का उपयोग किया है, जिस पर उसने अपने पहले एसयूवी-द कुलिनन का निर्माण किया है।

इस कार में 6.75 लीटर का विशालकाय वी12 इंजन लगा है। यह 8 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स से सुसज्जित है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 5.3 सेकेंड में पकड़ सकती है।

नए फेंटम में स्टारलिट रूफ के अलावा दरवाजों को खोलने और बंद करने के लिए बटन लगे हैं। इस कार का निर्माण बिजनेस क्लास को ध्यान में रखकर किया गया है और कम्पनी का दावा है कि कार बाजार में इससे अधिक लक्जरियस कार अभी नहीं उतरी है।

=>
=>
loading...