EntertainmentTop News

मुसीबत में रवीना टंडन दर्ज हुई एफआईआर, जानें क्या है मामला?

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन मुसीबत में फंस गई हैं। दरअसल ‘नो कैमरा जोन’ में शूटिंग करने की वजह से रवीना टंडन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। उनके खिलाफ यह शिकायत भुवनेशवर स्थित लिंगराज मंदिर के प्रबंधक ने दर्ज कराई है। बता दें कि रवीना एक ऐड शूट करने भुवनेशवर स्थित लिंगराज मंदिर पहुंची थीं।

यहां अंदर कैमरा ले जाना सख्त मना है, बावजूद इसके रवीना टंडन ने न केवल अंदर शूटिंग की, बल्कि कई तस्वीरें भी खिंचवाईं। वैसे अब इस मामले में अभी तक रवीना की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है। मंदिर प्रबंधन ने मामले में कड़ा कदम उठाते हुए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी अभिनेता या अभिनेत्री के खिलाफ इस तरह की शिकायते हुई हाें। बता दें कि इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं। वहीं रवीना टंंडन की प्रोफेशनल करियर की बात करें तो वे हाल ही फिल्म ‘मातृ’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में रवीना टंडन एक मां की भूमिका में थीं, जिसमें उनके किरदार को लोगों ने बहुत प्रसंशा की थी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar